Friday, 16 July 2010

humara naya pratik chinh,

आखिरकार भारत सरकार की तरफ से एक लंबे अरसे के बाद कोई सुकूनदायक खबर आई है वर्ना इनकी मक्कारी और जनता की ........मारने वाली ख़बरें ही नई दिल्ली से आती रहती हैं,
आखिरकार भारत उन् चुनिन्दा मुल्कों में शुमार हो गया है जिनके पास अपनी मुद्रा का निर्धारित चिन्ह है।
अभी तक अमरिका, जापान,चाइना,ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन, के ही पास अपनी मुद्रा का चिन्ह है.
भारतीय मुद्रा के इस खूबसूरत चिन्ह को डिजाईन किया है श्री डी. उदय कुमार ने,
यह चिन्ह देखने में खूबसूरत तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है, कुछ समझदार लोग इस चिन्ह के मतलब निकाल - निकाल कर इसकी व्याख्या करके बेकार की बातें बना रहे है ताकि उनकी बुद्धिजीविता साबित हो सके।
अच्छी बात ये भी है के हमारे सांसदों ने बिना किसी बेवकूफी की बहस किये इसे मंज़ूरी प्रदान कर दी,
उम्मीद है भविष्य में ये चिन्ह अत्यंत लोकप्रिय होगा, और हिन्दुस्तान की शक्तिशाली अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करेगा।
नए नोटों पर इसे देखना अच्छा लगेगा, अब हमे गांधी जी को नोटों पर से अलविदा कह देना चाहिए और इस नए चिन्ह को स्थान देना चाहिए,